योगेन्द्र जैन पोहरी। एसडीएम मुकेश सिंह के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र-24 पोहरी में शासकीय एल.एस.जी. महाविद्यालय पर दो कक्षों में कर्मचारियों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई, जिसमें 23-करैरा व 24-पोहरी के लिए कक्ष क्रमांक-1 तथा 25-शिवपुरी, 26-पिछोर एवं 27-कोलारस विधानसभा के लिए कक्ष क्रमांक-2 को रखा गया। कर्मचारियों की सुविधा के लिए प्रारूप-12 सहित सभी आवश्यक प्रपत्र, सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां रखी गईं हैं। विधानसभा वाइज कंप्यूटर काउंटर भी लगाए गए हैं, जिनका दो दिवस पूर्व सामान्य प्रेक्षक बिडोल त्यंग एवं पुलिस प्रेक्षक व्यंक्टेश राव द्वारा निरीक्षण किया गया। 21 नवंबर में भी कर्मचारियों द्वारा वोटिंग की जाएगी।
19 एवं 20 नवंबर में मतदान दलों के प्रशिक्षणार्थी कर्मियों, कोटवार, वीएलओ, पुलिस कर्मचारी-अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में लगे अनेक कर्मचारियों ने वैलिट पेपर पर नाम एवं चिन्ह पर टिक लगाकर वोट किया। तथा घोषणा पत्रों का सत्यापन राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किया गया।
'डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र' पर शांति व्यवस्था बनाए रखने वावत पर्याप्त पुलिस सुरक्षा वल अधिकारियों सहित संपूर्ण समय तैनात रहा। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार लालशाह जगेत, सीईओ अनिल तिवारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार आशीष यशवाल, डाक मतपत्र प्रभारी आर.सी.एस.राजपूत, एसडीओपी, टीआई, नायव तहसीलदार रामनिवास धाकड़, नीरज गुप्ता, वीआरसीसी विनोद मुद्गल, राकेशसिंह रघुवंशी, उपस्थिति प्रभारी श्याम बिहारी वर्मा 'सरल' मित्र संवाददाता अजयशंकर त्रिपाठी एवं अजय वेमटे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पोहरी 'डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र' पर किया कर्मचारियों ने मतदान वोटिंग के दौरान रही सुरक्षा व्यवस्था चौकस
0
Wednesday, November 21, 2018
Tags