योगेन्द्र जैन पोहरी- आज पोहरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सौनर पुहंचकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती के समर्थन में एक विशाल आमसभा को संबोधित किया ।
ग्राम सौनर में सभा के दौरन बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एव भाजपा कार्यकर्ती मौजूद रहे । केंद्र एव मध्य प्रदेश की योजना के बारे में बताते हुए श्री तोमर में कहा कि भाजपा सरकार ने आम आदमी एव गरीबो की सरकार है गरीबो के लिए बहुत सी कल्याकारी योजन चलाई जा रही है कच्चे मकानों में से गरीबो के लिए पके मकान बनाये है संबल योजन से हर गरीब को लाभ मिल रहा है सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार फिर से भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद भारती को जीतकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे ।भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट की अपील की
इसी क्रम में कल ग्राम छर्च में भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक विशाल आमसभा को केंद्रीय मंत्री एव क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे