कांग्रेस के राज में चारों तरफ अंधेरा था - नरेंद्र सिंह तोमर

पोहरी - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सोन्हर गांव में भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती के समर्थन में चुनावी सभा ली। निर्धारित समय से दो घंटे देरी से हैलीकॉप्टर से सोन्हर पहुँचे केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश में चारों तरफ अंधेरा था 24 घंटे में बमुश्किल दो 4 घंटे बिजली मिल पाती थी वही अब भाजपा सरकार में शहरों की तो बात छोड़ो गाँवों में भी 24 घंटे बिजली मिल रही है भाजपा सरकार ने 15 सालों में प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है सरकार ने किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज उपलब्ध कराया इस बार भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र (घोषणा पत्र)में किसान स्वावलंबन योजना’ के जरिये उनकी कृषि भूमि के रकबे के मान से संबंधित फसल के उत्पादन के अनुरूप बोनस का लाभ दिया जायेगा। इस योजना से लगभग 80 लाख किसानों को फायदा होगा तथा बोनस का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जायेगा। इसमें सरकार को फसल खरीदने की जरुरत नहीं होगी। केन्द्रीय मंत्री तोमर ने प्रदेश में चलाई जा रही संबल योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने कहा कि
भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य किए हैं इसीलिए पार्टी ने उन्हें तीसरी बार यहां से प्रत्याशी बनाया है क्षेत्र के विकास के लिए फिर से भाजपा को वोट दे

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.