कलापथक दल के कलाकार मतदाताओं को कर रहे है जागरूक 

शिवपुरी- जिले में मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से मताधिकार के महत्व को बताते हुए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, इसी कड़ी में जिले के सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल के कलाकारों द्वारा गीत एवं संगीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। 
शहर की गली-गली में मतदाता जागरूकता की अलख जगाते कलपथक दल के कलाकार हरिवंश त्रिवेदी, मनोज बावरा, विनोद श्रीवास्तव द्वारा लोगों उनकी आम बोलचाल की भाषा में मतदान के महत्व को बताते हुए जागरूक किया। इसी क्रम में वार्ड नंबर 32 काली माता मन्दिर के पास राशन वितरण केंद्र पर नुक्कड़ नाटक की रोमांचक प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शको द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगो को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.