शिवपुरी-दीपावली के अवसर पर गांधी पार्क मैदान एवं सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड (हुसैन टेकरी) पर बनाए गए आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से विस्फोटक अधिनियम 2008 के प्रावधानों के तहत दल गठित किया गया है। उक्त दल विक्रय स्थल पर संचालित दुकानों की समय-समय पर जांच करेगा।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि विक्रय स्थलों पर 02 नवम्बर से 09 नवम्बर 2018 तक अस्थाई दुकान लगाए जाने हेतु आवेदकों को अस्थाई लायसेंस जारी किए गए है। विक्रय स्थलों की जांच हेतु गठित दल में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी गौरीशंकर बैरवा, नगर निरीक्षक थाना कोतवाली/देहात शिवपुरी, नगर पालिका शिवपुरी के स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद भार्गव, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.शिवपुरी के सहायक यंत्री जगदीश मोहन श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी शिवपुरी के उपयंत्री शशिकांत मिश्रा शामिल है।
आतिशबाजी विक्रय स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु दल गठित
0
Monday, November 05, 2018
Tags