पोहरी-पोहरी की राजनीति में नित नए दिलचस्प मोड़ आते जा रहे हैं । कभी कमल दल के दावेदार हाथ थाम रहे हैं तो कभी हाथी पर सवार होकर विजय श्री के लिए निकल पड़े हैं । आज एक और रोचक मामला तब मिला जब कांग्रेस ने पोहरी में मुंगावली कार्ड खेलकर सबको चौंका दिया । धाकड़ बहुलता विधानसभा पोहरी में मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने अपने सिपाही के तौर पर धाकड़ समाज के प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया । भाजपा से दो बार के विधायक प्रहलाद भारती ( किरार ) को तीसरी बार फिर चुनाव लड़ने को भेजा है तो कांग्रेस ने वैजयंती वर्मा के बाद अब सुरेश राँठखेड़ा ( किरार ) पर भरोसा जताकर सबको चौंका दिया है । बसपा की ओर से भाजपा के बागी नेता कैलाश कुशवाह मैदान में है । ये पहला मौका नहीं है जब धाकड़ - धाकड़ के बीच मुकाबला हो रहा हो, इससे पहले भी भाजपा भारती का बसपा के द्वारिकप्रसाद धाकड़ के साथ तो कांग्रेस के वैजयंती वर्मा (धाकड़) से बसपा के द्वारिकप्रसाद और समाजवादी पार्टी के विजयपाल धाकड़ से भी मुकाबला हुआ है । भाजपा और कांग्रेस हमेशा ही धाकड़ और ब्राह्मण उम्मीदवार घोषित कर धाकड़-धाकड़ और ब्रह्मण-ब्राह्मण से बचती रही है लेकिन इस बार परिणाम चौंकाने वाले हैं ।