राजनीतिक हलचल-कांग्रेस आज धमाका करने वाली है। बीजेपी से असंतुष्ट कई बड़े नेता आज हाथ थाम सकते है। हमारे राजनीतिक संवाददाता के मुताबिक इसमें ग्वालियर के पूर्व महापौरों से लेकर विधायक व बड़े पदाधिकारी शामिल है। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी कांग्रेस में जायेंगे।भोपाल और दिल्ली में आज कांग्रेस ने प्रेस कॉफ्रेंस आहूत की है। इसमें बड़े धमाके की बात कही जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक बीते रोज सीएम के साले के धमाके के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा था कि अभी तो बड़ा धमाका बाकी है। संभवतः कांग्रेस आज बडा धमाका कर सकती है। कांग्रेस की पीसी इसी ओर इशारा कर रही है। चंबल अंचल के भी कई नेता और नेत्रियों के भी कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें है। सूत्रों के मुताबिक एक सांसद तक के कांग्रेस में जाने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये सांसद बीजेपी के दिग्गज नेता है। अब देखना है कि आखिर कांग्रेस की पीसी में क्या होता है।