राजनीतिक हलचल-मध्य प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टी द्वारा पोहरी विधानसभा में अपने उम्मीदबार घोषित कर दिए है पोहरी में बात करे तो हाथी की रफ्तार को कम करने के किया कांग्रेस से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश रांठखेड़ा को मैदान में उतारा गया है यदि क्षेत्र की समीकरण की बात करे तो आदिवासी वोट कांग्रेस से हमेशा से जोड़ा हुआ है क्षेत्र में जहाँ एक ओर हाथी अपनी रफ्तार से भाग रहा था पर धीमे धीमे हाथ के मैदान में आने से पोहरी क्षेत्र में हाथी के समीकरण अब बिगड़ते जा रहे है अब देखना हो कि निर्दलीय बाह्मण उम्मीदबार के आने के बाद क्या समीकरण बनते है
तब तक पढ़ते रहिये हर खबर पर नजर
पोहरी में हाथ बिगड़ सकता है हाथी का गणित
0
Tuesday, November 06, 2018
Tags