योगेन्द्र जैन पोहरी-खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को पोहरी विधानसभा से अपने खास विधायक और यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती के लिए वोट मांगे। इस दौरान पोहरी में एक आमसभा में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की चौथी पारी और प्रहलाद भारती को तीसरी बार विधायक बनाने के लिए यहां से भाजपा को जिताना जरूरी है। खेल मंत्री ने कहा कि प्रहलाद भारती ने अपने दस साल के विधायकी कार्यकाल में पोहरी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है और विकास का यह क्रम इसी तरह बना रहे इसलिए भाजपा की चौथी बार सरकार बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के सतत प्रयासों से यहां पर सरकुल डेम निर्माण को मंजूरी मिली। यह ऐसा काम था कि इसे मंजूर कराना आसान नहीं था लेकिन प्रहलाद भारती ने अपनी सक्रियता से इस योजना को मंजूर कराया और यह योजना इस क्षेत्र के लिए एक आयाम है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की कई योजनाएं पोहरी क्षेत्र के लिए पिछले दस साल में मंजूर हुई और इसके कारण यह क्षेत्र आज विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है। यह विकास इसी तरह सतत रूप से आगे भी बढ़ता रहे इसलिए फिर से यहां पर प्रहलाद भारती को जितना होगा।
कानाफूसी पर ध्यान नहीं देना है-पोहरी की आमसभा में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जनता से अपील की वह यहां पर चलने वाली किसी भी कानाफूसी पर कोई ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जनता प्रहलाद भारती का साथ दे और यहां से भाजपा को जिता कर मेरे और हमारे सीएम शिवराज सिंह के हाथ मजबूत करें। उन्होंने प्रहलाद भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी विधायक में समझदारी और दूरदृष्टि होना जरूरी है। यह दूरदृष्टि प्रहलाद भारती में है और यही कारण है कि इस विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं।
कांग्रेस पर साधा निशाना-अपनी सभा के दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मप्र में कांग्रेस शासन के दस सालों की सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में जनता के कोई काम नहीं होते थे। लोगों को बिजली नहीं मिलती थी आज हमारी सरकार में 18 हजार मेगावाट से ज्यादा बिजली का उत्पादन हो रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना के कारण बच्चियों का भविष्य बन रहा है। प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसी कई योजनाएं बनाई हैं जिसके कारण आम जन को इसका लाभ मिला है जबकि कांग्रेस 50 साल तक सत्ता में रही लेकिन आमजन का कांग्रेस ने कोई ध्यान नहीं रखा।