पोहरी- चुनाव में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है 28 नबम्बर को होने वाले मतदान से पहले क्षेत्र में चुनावी सभाओं को दौर भी जारी है पोहरी में बीएसपी के हाथी पर बैठ कैलाश कूशवाह को क्षेत्र से जन समर्थन मिलता देखा रहा है बात करे तो हाथी के साथ हर वर्ग का व्यक्ति खड़ा दिखाई दे रहा है और क्षेत्र में भी हर क्षेत्र से हाथी को बढ़त मिलती देखा रही है यदि इसप्रकार से जनता का आशीर्बाद बीएसपी के कैलाश कुशवाहा को मिलता रहा तो 11तारीख को परिमाण सबके सामने होगा
