पोहरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-24 पोहरी निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह के निर्देशन में महिला मतदान कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण शासकीय एल.एस.जी.के. महाविद्यालय पोहरी पर संपन्न हुआ। जहां पर कुल 68 प्रशिक्षणार्थियों के लिए तीन कक्षों में प्रशिक्षण व्यवस्था रखी गई। जिनमें क्रमशः उपस्थिति संख्या 22+22 एवं 24 रही। तीनों कक्षों में दो-दो प्रशिक्षकों के मान से मास्टर ट्रेनर्स जी.एस.गिल (प्रोफेसर) महाविद्यालय, एम.के.शर्मा (प्राचार्य) मॉडल स्कूल, पातीराम आदिवासी (प्राचार्य) हाई स्कूल, अंशुल श्रीवास्तव (एच.एम), विजय ओझा (मॉडल स्कूल) एवं सोहन सहाय पैकरा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित महिला कर्मियों ने ईव्हीएम, कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपैट एम-3 का प्रशिक्षण लेते हुए मतदान के समय प्रयुक्त होने वाले प्ररूप-17ए, मतदाता चिन्हित प्रति, अमिट स्याही का प्रयोग, पर्चियों का संधारण, एजेण्टों का स्थान चयन आदि के वारे बताया। तथा 17बी, 17सी एवं पीठासीन अधिकारी की डायरी जैसे प्रमुख प्रपत्रों को भी भरबाकर अभ्यास कराया गया। निर्वाचन के दिन प्रयुक्त वोटिंग मशीनों को आपस में जोड़ने की क्रिया को कक्षों में समूह बनाकर बताया गया। कई महिलाओं ने एमटी से पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया।
महिला कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान आशीष यशवाल (तहसीलदार), राम निवास धाकड़ (नायव तहसीलदार), प्रशिक्षण प्रभारी विनोद मुद्गल, उपस्थति प्रभारी मोतीलाल खंगार, स्वीप कमेटी सदस्य अजयशंकर त्रिपाठी, श्याम बिहारी 'सरल' एवं डाक मतपत्र हेतु ईडीसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महिला मतदान कर्मियों का पोहरी में विशेष प्रशिक्षण संपन्न
0
Sunday, November 11, 2018