शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शिवपुरी जिले के करैरा (अजा) एवं पोहरी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक जितेन्द्र सिंह द्वारा आज विधानसभा निर्वाचन हेतु जिले में गठित विभिन्न समितियों एवं दलों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों से जानकारी ली।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी टीमें निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी व्यय लेखा दल को अवगत कराया। व्यय प्रेक्षक ने एसएसटी दल के सदस्यों को निर्देश दिए कि करैरा एवं पोहरी की सीमाए उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान से लगी होने के कारण चेकपोस्टों पर विशेष निगरानी रखें।