पोहरी में हाथी क्यों मुश्किल में..??

राजनीतिक हलचल-विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है । पूरे प्रदेश में हाथी ने हाथ और कमल दोनों के ही गणित को बिगाड़ कर रख दिया है। कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ हाथी भोपाल पहुंचने की पीरी तैयारी कर चुका है लेकिन इसके बावजूद पोहरी विधानसभा में हाथी की राह मुश्किल में है उसकी बजह साफ है क्योंकि सजे सामने एक तरफ भाजपा के दो बार के विधायक प्रहलाद भारती हैं तो दोइसरी तरफ कांग्रेस ने किरार समाज के वोट बैंक में से ध लगाने के लिए सुरेश धाकड़ को मैदान में उतार दिया है, ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के कैलाश कुशवाह की रफ़्तार कुछ धीमी सी ही दिखाई देती है क्योंकि सुरेश धाकड़ लोकल प्रत्यशी हैं तो प्रहलाद भारती विकास की दम पर चुनावी मैदान में है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.