श्योपुर-बंजारा डेम रोड पर तेज़ गति की रफ्तार से ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार घायल। ग्राम बमोरी का बंटी निवासी बताया गया है घायल। हादसे के बाद मौके पर नहीं पहुंची डायल 100 की गाड़ी। लोगों ने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल। गंभीर घायल ब्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय से कोटा राजस्थान के लिए किया रेफर।
ट्रेक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, गभीर घायल
0
Thursday, December 06, 2018
Tags