योगेन्द्र जैन - मध्य प्रदेश में 28 नम्बवर 2018 को हुए चुनाव मे बढे हुए मतदान दोनो मुख्य राजनीतिक दलों के लिए टेंशन दे रहे है बात करे भाजपा की तो इस बढे प्रतिशत को विकास के नाम पर जनता का आशीर्वाद मान रही है वही कांग्रेस की माने तो भाजपा सरकार के अन्याय के खिलाफ जनता ने कांग्रेस को वोट दिया है ।
यदि बात दोनो दलो की सही माने। परंतु मध्य प्रदेश में सरकार तो एक ही दल की बनेगी ,भाजपा या फिर कांग्रेस।
सट्टा बाजार में पहले भाजपा फिर कांग्रेस की सरकार पर दांव खेला था ।कांग्रेस को सट्टा बाजार में सबसे कम भाव दिया था।
आज की बात करे तो सट्टा बाजार ने फिर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार पर सबसे बड़ा दाव खेला है और आज की स्थिति में भाजपा पर कम एव कांग्रेस पर ज्यादा भाव सट्टा बाजार दे रहा है सट्टा बाजार के हिसाव से तो भाजपा की सरकार बना तय है अब देखना होगा मतदान के बाद 11 दिसम्बर को मतगणना के बाद जनता क्या भाजपा को चौथी बार आशीर्वाद देगी या कांग्रेस का बनवास खत्म करेगी
मध्य प्रदेश में बदल सकते है राजनीतिक समीकरण, इस दल की बन सकती है सरकार
0
Thursday, December 06, 2018