भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को हुए मतदान का रिजल्ट 11 दिसंबर को आ जाएगा। प्रदेशभर की ईवीएम सभी जिला मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई है। हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस गड़बड़ियों की आशंका व्यक्त कर रहा है, इसलिए चुनाव आयोग ने भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए है। मतगणना में 15 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक रुझान बता देंगे कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
चुनाव आयोग ने 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। EVM में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद मचे हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए पुख्ता व्यवस्था कर दी है।
पूरे प्रदेश में 15 हज़ार कर्मचारी 3 हजार 450 टेबल के साथ लगी कुर्सी पर बैठकर वोट गिनेंगे। पूरे प्रदेश में मतगणना के लिए कुल 306 कमरे तैयार किए गए हैं। हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगेंगे। पूरे प्रदेश में 8 बजे सुबह एक साथ वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
11 तारीख को सुबह 10 बजे हो जाएगा तय, कांग्रेस बनाएगी सरकार, या फिर आएगी भाजपा
0
Thursday, December 06, 2018