अब भारत में भी विदेश जैसी स्‍पीड से चलेगा इंटरनेट, एक सेकेंड में डाउनलोड हो जाएंगी 3 फिल्में

नई दिल्ली: भारत के सबसे वजनी सैटेलाइट जीसैट-11 की बुधवार तड़के फ्रेंच गुयाना से एरिएयनस्पेस रॉकेट की मदद से सफल लॉन्चिंग की गई. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जानकारी देते हुए बताया कि जीसैट-11 की लॉन्चिंग से देश में ब्रॉडबैंड सेवा को और बेहतर बनाया जाएगा. इस बदलाव के होने के बाद आप एक सेकंड में एक-एक GB की तीन फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा आपको केबल, डिश और इंटरनेट के तारों से भी आपको छुटकारा मिल सकता है. 5854 किलोग्राम वजनी जीसैट की लागत करीब 500 करोड़ रुपए आई है. दरअसल यह इसरो के इंटरनेट बेस्ड सैटेलाइट सीरीज का हिस्सा है. इसका मकसद इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना है. इसके तहत अंतरिक्ष में 18 महीने में तीन सैटेलाइट भेजे जाने हैं. पहला सैटेलाइट जीसैट-19 बीते साल जून में भेजा जा चुका है. जीसैट-11 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी है. इसके बाद जीसैट-20 को साल के आखिरी तक भेजने की योजना है. ये तीनों मल्टीपल स्पॉट बीम टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.