पोहरी- खबर पोहरी से आ रही है जहाँ आज पोहरी-बैराड़ रोड पर कॉलेज के सामने अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक घर मे घुस गया। जिसका नंबर क्रमांक HR69C1415 है।
जानकारी के अनुसार ड्राइवर यूनिस खान उम्र 38 साल साथी मुरादी मलिक उम्र 31 साल है। जो दिल्ली से यहाँ टमाटर भरने आये थे। साथ में 1 युवक बैराड़ का बताया जा रहा है। ड्राइवर से मोबाइल भी लूट लिया गया है।
मौके पर एम्बुलेंस द्वारा यूवको को पोहरी सामुदायिक केंद्र लाया गया है। जहाँ उनका इलाज जारी है।
इलाज के दौरन पेर में चोट होने के चलते जिला अस्पताल के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।