बड़ी खबर-गृहमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र खुरई के रिटर्निंग आॅफिसर को हटाया

भोपाल . गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई से 48 घंटे बाद 48 ईवीएम सागर स्ट्रांग रूम में भेजे जाने के मामले में कांग्रेस की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को खुरई के रिटर्निंग आॅफिसर विकास सिंह को हटा दिया है। उनकी जगह सागर की अपर कलेक्टर आईएएस तन्वी हुड्डा की पोस्टिंग की गई है।


 इसकी पुष्टि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने की है। इधर, भोपाल में पुलिस मुख्यालय (होमगार्ड) की मैस में मंगलवार को मिले डाक मतपत्र के मामले में आयोग के निर्देश पर एक एएसआई पूर्णिमा श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा होम गार्ड के नगर सैनिक श्याम सिंह और असिल कुमार उईके को भी हटाने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमैन गोपाल प्रसाद प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। भोपाल कलेक्टर सुदाम पी खाडे ने यह जानकारी दी।



भाजपा प्रत्याशी गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई से  28 नवंबर को हुई वोटिंग के 48 घंटे बाद 30 नवंबर को 48  ईवीएम बगैर नंबर की स्कूल बस से भेजी गई थी। इस पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि चुनाव ड्यूटी में लगे अफसरों ने गृह मंत्री को चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया। सीईओ मध्यप्रदेश ने सागर कमिश्नर को इस मामले की जांच सौंपी थी, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने निर्वाचन सदन में भेजी, जिसे वहां से केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया।  इस पर आयोग ने रिटर्निंग आॅफिसर को हटाया। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.