जिले को मिलेगा 1900 मेट्रिक टन यूरिया

शिवपुरी- रवी फसल सीजन के तहत जिले के किसानों को यूरिया वितरण हेतु जिले में वितरण सहकारी संघ के माध्यम से 1900 मेट्रिक टन यूरिया आना संभावित है। जिसमें 1000 मेट्रिक टन यूरिया 29 दिसम्बर 2018 को और 900 मेट्रिक टन यूरिया 31 दिसम्बर 2018 शामिल है।


सहकारिता विभाग के उपायुक्त ने बताया कि उक्त यूरिया प्राप्त होने पर जिले की सभी 86 प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्थाओं एवं विपणन सहकारी संघ के गोदामों से किसानों को विक्रय किया जाएगा। 


29 दिसम्बर को शिवपुरी भण्डारण केन्द्र पर 100 टन, कोलारस में 250, करैरा में 200, बैराड़ में 50, पिछोर में 300 टन यूरिया प्राप्त होगा। जबकि 31 दिसम्बर को शिवपुरी केन्द्र पर 150 टन, कोलारस में 250, करैरा में 200, बैराड़ में 100, बदरवास में 50 और पिछोर में 250 टन यूरिया प्रदाय किया जाएगा, जो सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित किया जाएगा। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.