कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन हेतु जिला स्तर पर निगरानी दल गठित

शिवपुरी- रबी वर्ष 2018-19 हेतु कीटव्याधि नियंत्रण एवं कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन हेतु जिला स्तर पर निगरानी दल (डायग्नोस्टिक) टीम का गठन किया गया है। दल प्रभारी के निर्देशन में निगरानी दल में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगें। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक07492-234378 रहेगा।


गठित निगरानी दल में दल प्रभारी के रूप में सहायक संचालक कृषि  एस.एस.घुरैया, सहायक प्रभारी के रूप में कृषि वैज्ञानिक केन्द्र पिपरसमां डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह, सहसहायक प्रभारी के रूप में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी  एस.एस.शर्मा, वाहन चालक  श्रीनिवास शर्मा एवं भृत्य  राजन नरवरिया शामिल है। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.