योगेन्द्र जैन भोपाल- मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपने मंत्री मंडल का विस्तार कर 25 दिसम्बर को 28 विधायको को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद विभाग बंटबारे को लेकर 3 दिनों तक काफी खींचा तानी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद नए सिरे से विभागों का बंटबारा हुआ।
यदि इस विभाग में बंटबारे की बात करे तो सबसे ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एव मुख्यमंत्री कमलनाथ के समर्थक वाले मंत्रियो को वजनदार विभाग मिला है यदि बात सांसद सिंधिया की करे तो इस बार फिर अपने मंत्रियो को महत्वपूर्ण विभाग भी नही दिला पाये।
जबकि ग्वालियर चंबल में मुख्यमंत्री का चहेरा महाराजा सिंधिया के नाम पर क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस को वोट दिया था पर जब मुख्यमंत्री की बारी आई तो कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया गया।अब मंत्रियो को विभाग बंटबारे में भी सिंधिया के हाथ खाली रहे और महत्वपूर्ण विभाग नही मिल पाए।
यदि सरकार में बात करे तो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे जयवर्द्धन सिंह को सबसे ज्यादा वजन का विभाग नगरीय प्रशासन सौपा है जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास बाला बच्चन को ग्रह एव जिला विभाग की कमान सोपी है
मंत्रियों को हुआ विभागों का वितरण*
👉🏻मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन,जनसंपर्क,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,विमानन,लोक सेवा प्रबंधन,अप्रवासी भारतीय विभाग,तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और अन्य विभाग जो किसी को आवंटित ना हो।
👉🏻विजयलक्ष्मी साधो को संस्कृति चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग
👉🏻सज्जन सिंह वर्मा को लोक निर्माण और पर्यावरण विभाग
👉🏻हुकुम सिंह कराड़ा को जल संसाधन विभाग
👉🏻डॉक्टर गोविंद सिंह को सहकारिता,संसदीय कार्य विभाग
👉🏻बाला बच्चन को गृह एवं जेल विभाग एवं मुख्यमंत्री से संबंध
👉🏻आरिफ अकील को भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण,सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग
👉🏻बृजेंद्र सिंह राठौर को वाणिज्य कर विभाग
👉🏻प्रदीप जयसवाल को खनिज साधन विभाग
👉🏻लाखन सिंह यादव को पशुपालन मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग
👉🏻तुलसी सिलावट को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
👉🏻गोविंद सिंह राजपूत को राजस्व एवं परिवहन विभाग
👉🏻श्रीमती इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास विभाग
👉🏻ओंकार सिंह मरकाम को जनजातीय कार्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग
👉🏻प्रभुराम चौधरी को स्कूल शिक्षा विभाग
👉🏻प्रियव्रत सिंह को ऊर्जा विभाग
👉🏻सुखदेव पांसे को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
👉🏻उमंग सिंघार को वन विभाग
👉🏻हर्ष यादव को कुटीर एवं ग्राम उद्योग,नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग
👉🏻जयवर्धन सिंह को नगरीय विकास एवं आवास विभाग
👉🏻जीतू पटवारी को खेल एवं युवा कल्याण,उच्च शिक्षा विभाग…
👉🏻कमलेश्वर पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
👉🏻लखन घनघोरिया को सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण,अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
👉🏻महेंद्र सिंह सिसोदिया को श्रम विभाग
👉🏻पीसी शर्मा को विधि एवं विधाई कार्य विभाग एवं मुख्यमंत्री से संबंध
👉🏻प्रद्युमन सिंह तोमर को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
👉🏻सचिन यादव को किसान कल्याण तथा कृषि विकास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
👉🏻सुरेंद्र सिंह हनी बघेल को नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं पर्यटन विभाग
👉🏻तरुण भनोट को वित्त एवं योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग।
मुख्यमंत्री कमलनाथ एव दिग्विजय सिंह का जलवा बरकरार,सिंधिया के हाथ फिर खाली
0
Saturday, December 29, 2018