मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नागरिकों को दी नए साल की शुभकामनाएँ शांति, खुशहाली और विकास का नया संकल्प लें 

भोपाल-मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने प्रदेश के सभी नागरिकों को नए साल की बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने सभी के स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए जीवन में उत्साह, उमंग और समृद्धि की मंगलकामनाएँ की हैं।

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि हम ऐसे समाज में रहते हैं, जो विविधता में एकता का प्रतीक है। यही हमारी धरोहर और शक्ति है। नए साल में हम सब प्रदेश की शांति, खुशहाली, और विकास के लिए नया संकल्प लें। प्रदेश को तरक्की की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कदम बढ़ाएं।

बच्चों को दी शुभकामनाएँ

श्री नाथ ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को भी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे अपनी तैयारियां तेज कर दें। वे प्रदेश की नींव हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी छोटी बातों में उलझ कर समय नष्ट करने का नहीं, बल्कि आगे देखने और सुनहरा भविष्य निर्माण करने का समय है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.