बड़ी खबर- किसान से की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोन पर बात,लगा ट्रांसफार्मर किसान के चेहरे पर खुशी की लहर

योगेन्द्र जैन पोहरी-शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के किसान जो कई महीनों से अपने ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए विधुत विभाग के  अधिकारियों व कर्मचारियो के चक्कर लगने के बाद जब सुनवाई नही हुई तो किसान ने कलेक्टर के पैरों में गिरने की फ़ोटो वारयल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ ही गया। इस बीच मीडिया ने जब से मुद्दा को उठाया तो किसान के साथ खड़े नेता भी नजर आये।
इस बात की जब जानकरी पूर्व केंद्रीय मंत्री एव सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगी तो पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव के माध्यम से पीड़ित किसान से बात की एव तत्काल समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए कि 2 घंटे में ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए।  आज हमारे अन्नदाता के यहां ट्रांसफार्मर लग गया है। मेरा सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि वो हमारे अन्नदाताओं की समस्याओं को गंभीरता से ले और उस पर तत्काल कार्यवाही करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.