मधुबन-विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन स्थित विमल समाधि मंदिर में शनिवार को रजत समाधि वर्ष महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जो बुधवार तक चलेगा जिसमें भारत के कोने-कोने से हजारों तीर्थयात्री शिरकत कर रहे हैं। वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर जी मुनिराज के रजत समाधि वर्ष महोत्सव के शुभ अवसर पर मधुबन स्थित विमल समाधि मंदिर में पंच दिवसीय रजत समाधि वर्ष महोत्सव का आयोजन किया गया है । जिसमें आचार्य संभव सागर जी महाराज एवं आचार्य विराग सागर जी महाराज आचार्य भरत सागर जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा । इस बाबत मनोज जैन धनबाद लाजपत जैन मधुबन ने संयुक्त रूप से बताया कि जन जन के हितकारी करुणा मूर्ति विद्या धुरंधर सन्मार्ग दिवाकर निमित्य ज्ञानी वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर जी महामुनि राज ने स्व पर हितकारी रत्न तरह की साधना द्वारा रत्न तरह का फल समाधि सल्लेखना को आगमा अनुसार विधि द्वारा सम्मेद शिखरजी में प्राप्त किया था । भक्तों के हृदय में ही नहीं रोम रोम में बसने वाले जिनके अनन्य उपकार ओं के प्रति सभी देश समाज के लोग कृतज्ञ हैं थे और रहेंगे । उन्हीं परोपकारी गुरुदेव का रजत समाधि वर्ष महोत्सव का शुभारंभ पूज्य आस्था वीर्याचार्य व संभव सागर जी महामुनि राज गुरुदेव विमल सागर जी महाराज के प्रिय अग्र शिष्य राष्ट्रसंत वात्सल्य दिवाकर विमल कीर्ति गणाचार्य विराग सागर जी महामुनि राज आचार्य निरंजन सागर जी महाराज आचार्य धर्म भूषण जी महाराज आचार्य शुभम सागर जी महाराज आचार्य तन्मय सागर जी महाराज एलाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज तथा शिखरजी में उपस्थित साधकों की प्रेरणा से सम्मेद शिखरजी में उनके गुण स्मरण महोत्सव के रूप में यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है । शनिवार के कार्यक्रम में प्रातः 7.30 बजे प्रभातफेरी विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो मधुबन के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ विमल समाधि मंदिर में आकर के समाप्त की गई। मौके पर भारी संख्या में लोग थे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी
रजत समाधि वर्ष पर मधुबन में महोत्सव का हुआ शुभारंभ रजत समाधि महोत्सव में देश के काेने कोने सेे हजारों की संख्या में तीर्थयात्री कर रहें है शिरकत
0
Sunday, December 30, 2018
Tags