जयपुर -शास्त्री नगर दिगंबर जैन मंदिर में आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ने शनिवार को धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का इंसान केवल शरीर को सुंदर बनाने में इतना व्यस्त हो गया है कि वह शब्दों की मर्यादा को ही भूलता जा रहा है। जबकि इंसान को शरीर नहीं शब्दों को महत्व देकर शब्दों को सुंदर बनाने की आवश्यकता है। इसलिए शरीर से ज्यादा शब्दों को महत्व दो यह वो उपकरण है जो इंसान को सीधे ईश्वर से मिलाता है।
झोटवाड़ा में मंगल प्रवेश आज : शास्त्री नगर के दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका विज्ञाश्री संघ का रविवार को सुबह 7 बजे झोटवाड़ा स्थित मानसरोवर कॉलोनी के पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश होगा। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ के ऋषभ जैन ने बताया कि झोटवाड़ा के लिए विहार प्रारंभ करेंगी। इस दौरान आर्यिका संघ अम्बाबाड़ी, चौमू पुलिया, कालवाड़ रोड होते हुए सुबह 9 बजे के लगभग झोटवाड़ा में मंगल प्रवेश करेंगी।
संकलन अभिषेकजैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
शरीर को नहीं शब्दों को सुंदर बनाओ : विज्ञाश्री
0
Sunday, December 30, 2018
Tags