आष्टा-शुजालपुर से मंगल विहार कर आए मुनि संघ की नगर के इंदौर नाके अलीपुर पर समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने अगवानी की। साथ ही बैंडबाजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से जुलूस के रूप में नगर प्रवेश कराया।
मुनि संघ में आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के शिष्य मुनि श्रीप्रशांत सागर जीमहाराज, मुनि श्रीनिर्वेग सागरजी महाराज, मुनि श्री विशद सागर जीमहाराज, क्षुल्लक देवानंद सागर जीमहाराज शामिल थे। उनके नगर आगमन पर सकल जैन समाज द्वारा पग प्रक्षालन किया गया।
मुनि प्रशांत सागर, जी मुनिराज ससंघ नगर में 23 से 28 जनवरी तक होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव व विश्वशांति महायज्ञ को संपन्न कराने के लिए 28 दिसंबर को नगर प्रवेश किया। अलीपुर इंदौर नाके से गाजे बाजे के साथ मुनि संघ को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा स्थल अयोध्या नगरी का भी अवलोकन कराया गया। इस अवसर पर जहां समाज के अध्यक्ष ,पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष सहित काफी संख्या में समाज के श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर लेकर पहुंचा समाज
मुनि संघ को स्वागत कर गाजे-बाजे के साथ नगर के अलीपुर, पुराना बस स्टैंड़, अस्पताल तिराहा,परदेसीपुरा, बुधवारा, गुप्ता गली, बड़ा बाजार, भवानी चौक पुरानी सब्जी मंडी से किले पर स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मुनि संघ को जैन समुदाय द्वारा लाया गया। इस दौरान सकल जैन समाज उपस्थित रहा।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
मुनि संघ की बैंडबाजों के साथ अगवानी की, जगह-जगह किया पग प्रक्षालन 23 से 28 जनवरी तक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव व विश्वशांति महायज्ञ हाेगा
0
Sunday, December 30, 2018
Tags