शैक्षिक संवाद" में शिक्षकों ने सांझा किए अपने शैक्षिक अनुभव

पोहरी। प्राथमिक शालाओं में दक्षता उन्नयन अंतर्गत 28 एवं  29 दिसंबर को जनशिक्षा केन्द्र पोहरी पर कक्षा- 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए शैक्षिक संवाद (जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय फॉलोअप) प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें जनशिक्षा केन्द्र से संबंधित 31 विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित हुए। शैक्षिक संवाद प्रथम दिवस कक्षा- 1 व 2 के शिक्षकों के लिए तथा द्वितीय दिवस कक्षा- 3, 4 व 5 में अध्ययन कराने वाले शिक्षकों के लिए रखा गया।
     वीआरसीसी विनोद मुद्गल ने बताया कि कक्षागत प्रक्रियाओं के अंतर्गत दक्षता उन्नयन में किए गए प्रयासों पर चर्चा की गई। शिक्षक मार्गदर्शिका के अनुसार बच्चों को गतिविधि अभ्यास कराए जाने के संबंध में शिक्षकों को निर्देश दिए। तथा अभ्यास पुस्तिका में विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों पर गोला लगाकर शुद्ध रूप लिखकर बार-बार अभ्यास कराए जाने हेतु कहा गया। जिन बच्चों की दक्षताएं अपूर्ण हैं, उनके लिए कार्ययोजना बनाकर उन्हें पूर्ण कराया जाए।
     जन शिक्षक सुनील शर्मा ने शिक्षकों द्वारा बताई गई शैक्षणिक कठिनाईयों का तत्काल आपसी संवाद के माध्यम से समाधान किया। कुछ शिक्षकों ने विद्यालय में बच्चों की कम  उपस्थति के लिए समाधान पूछा, जिसके समाधान में 'सरल' पोहरी ने कहा कि कक्षा में शिक्षण सामग्री को वोझिल न बनाते हुए गतिविधि के माध्यम से अध्यापन कराया जाना चाहिए। हेण्डबुक के अनुसार विषय वस्तु से संबंधित साम्रगी द्वारा अध्यापन से निश्चित रुप से छात्र संख्या में वृद्धि होगी। बच्चों को न आने पर उन्हें डाटने से वहतर होगा कि बच्चों की समस्या को पालकों से साझा किया जाए, तथा गतिविधियों से लगातार बच्चों को जोड़ कर रखा जाए, सामूहिक रूप से बच्चों को अपमानित करना भी न्यून उपस्थिति का कारण हो सकता है। अतः विद्यालय में बच्चों के सम्मान का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
     प्रशिक्षण में सीएसी बृजमोहन शाक्य, श्रीकान्त भार्गव, हेमंत भार्गव, रमेश यादव, मंजू पारासर, भारती हिंडोलिया, कल्याण आदिवासी, दीनदयाल त्यागी, लक्ष्मी तोमर पंचम जाटव आदि इकत्तीस विद्यालयों के शिक्षकों ने 'शैक्षिक संवाद' में अपनी सहभागिता दर्ज की। सीएसी सुनील शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों के लिए 'शैक्षिक संवाद' 31 दिसंबर को जनशिक्षा केन्द्र पोहरी पर रखा गया है। समस्त शिक्षक अपनी हेण्डबुक एवं संबंधित बुक के साथ उपस्थित हों।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.