सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मना

शिवपुरी- सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतीक ध्वज लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। सैनिकों के कल्याण हेतु सहयोग राशि प्रदाय की गई।  


देश के स्वतंत्र होने के पÜचात 1949 को केन्द्रीय रक्षा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि हर वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वह जवान जो देश की रखा करते हुए शहीद हुए है, उनका पुण्य स्मरण करते हुए शहीद जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए ध्वज बेचकर धनराशि एकत्रित की जाती है। दान से प्राप्त की गई इस राशि से शहीद सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के पुर्नवास तथा कल्याण हेतु कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जैसे कि बच्चों को छात्रवृत्ति, पुत्री के विवाह पर अनुदान, अपंग/मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को अनुदान, चिकित्सा उपचार हेतु सहायता, स्वरोजगार, सिलाई/कढ़ाई मशीन, कृत्रिम अंग, जीवन-यापन, नॉन पेंशनर निःसंतान पूर्व सैनिक/विधवा की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार करने वाले व्यक्ति को अंतिम संस्कार की राशि एवं अन्य प्रयोजन के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में दान की गई राशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297(2)(के) अंतर्गत आयकर से छूट का प्रावधान है।   


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.