जैन मंदिर से मूर्तियां चोरी के विरोध में लोगों ने मालपुरा में निकाला जुलूस

मालपुरा- टोरडी के छोट दिगंबर जैन मंदिर से मूर्तियां व अन्य कीमती सामान चोरी के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने से गुस्साए जैन समाज के लोगों ने मंलवार को मालपुरा गांधी पार्क जैन मंदिर में एकत्र होकर जुलूस निकाला तथा उपखंड कार्यालय पहूंच कर एसडीएम अजय आर्य व एएसपी गोरधन लाल सोकरिया को ज्ञापन देकर चोरी गई मूर्तियां व अन्य सामान बरामद करने की मांग की।
टोरडी अग्रवाल समाज सहित मालपुरा अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामगोपाल ठेग्या व चंपालाल जैन सहित मनीष टोरडी व अन्य समाज बंधुओं के नेतृत्व में प्रस्तुत ज्ञापन में पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों को अवगत कराया गया कि टोरडी जैन मंदिर में 13 दिसंबर की रात अज्ञात व्यक्ति मंदिर में घुस कर एक दानपेटी की रािश व एकछोटी दान पेटी रुपए सहित तथा आदिनाथ भगवान की अष्ठधातु की मूर्ती ,शांतिनाथ भगवान की चांदी की मूर्ती व चांदी के 11 छत्र तथा पंच मेरू चांदी के दस जिनका वजन एक किलो था चुरा कर ले गए।
मंदिर पुजारी ने पुलिस थाने में मामला चोरी संबंधी दर्ज कराया लैकिन पुलिस द्वारा अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। समाज केलोगों में इससे भारी असंतोष व्याप्त है। एएसपी गोरधन लाल सोकरिया व एसडीएम अजय आर्य ने जैन समाज के लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में तलाशी अभियान जारी है जल्दी ही चोरी की वारदात में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.