अभिषेक जैन ग्वालियर- ग्वालियर में जन्मी गणिनी आर्यिका 105 विशुद्धमती माताजी के संयम दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इसके चलते कोटा से गणधंर बलय विशुद्ध ज्योति रथ यात्रा निकाली गई है, जो विभिन्न शहरों से होते हुए शिंदे की छावनी स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर पहुंचेगी। मां विशुद्धमती भक्त परिवार ग्रेटर ग्वालियर एवं मां विशुद्धमती आरोग्यशाला ग्वालियर की ओर से 20 दिसंबर को नगर में शोभायात्रा भ्रमण करने के साथ ही ज्योति रथयात्रा का समापन होगा।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि गणिनी आर्यिका विशुद्धमती माताजी की संयम दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को शिंदे की छावनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भक्तामर एवं गणधंर बलय का पाठ रात्रि 7 बजे से होगा। 20 दिसंबर को शिंदे की छावनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रात: 7 बजे से भगवान का अभिषेक, शांतिधारा एवं गणधंर बलय विधान आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को विधान के उपरांत सुबह 8 बजे से गणधंर ब लय विशुद्ध ज्योति रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो शिंदे की छावनी से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नई सड़क स्थित महावीर धर्मशाला में समाप्त होगी।
गणधंर बल य विशुद्ध ज्योति रथयात्रा 20 को ग्वालियर में
0
Wednesday, December 19, 2018
Tags