मै.रैनिंगलक मार्केटिंग प्रा.लि.मुरैना ब्लैक लिस्टेड घोषित

शिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुबंधित आउटसोर्स कंपनी मै.रैनिंगलक मार्केटिंग प्रा.लि.मुरैना को अनुबंध पत्र का उल्लंघन किए जाने के कारण ब्लैक लिस्टेड (काली सूची में दर्ज) घोषित किया गया है एवं आउट सोर्स कंपनी के डायरेक्टर  प्रशांत गर्ग को निर्देशित किया जाता है कि वह आज दिनांक तक का वेतन आवश्यक रूप से कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी को उपलब्ध कराए। जिससे 44 कर्मचारियों को भुगतान किया जा सके। भुगतान न करने पर कंपनी के विरूद्ध पृथक से विधिक कार्यवाही की जाएगी। 


उल्लेखनीय है कि मै.रैनिंगलक मार्केटिंग प्रा.लि.मुरैना कंपनी के डायरेक्टर  प्रशांत गर्ग को उपलब्ध कराए गए सभी आउट सोर्स कर्मियों के भुगतान का आरटीजीएस तथा ईपीएफ/ईएसआई कटौत्रा चालान भेजने हेतु पुनः कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर जवाब नोटिस पेश करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके तहत नियत अवधि में न जवाब प्रस्तुत किया गया और न ही वह स्वयं उपस्थित हुए। यह कृत्य निष्पादित अनुबंध पत्र की कंडिका 3, 4, 5 एवं 6 का घोर उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इस कारण आउट सोर्स कंपनी मै. रैनिंगलक मार्केटिंग प्रा.लि.मुरैना के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाती है। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.