भोपाल। किसानों की बजे से आज मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद पहला कदम किसानों की कर्ज माफी का किया गया।
मध्यप्रदेश में दोपहर में ढाई बजे शपथ लेने के तुरंत बाद कुर्सी संभाल ली। खास बात यह रही है मुख्यमंत्री कमलनाथ वल्लभ भवन पहुंचे, जहां नए एनेक्सी भवन का लोकार्पण कर अपनी कुर्सी संभाली। उन्होंने कुर्सी संभालते ही सबसे पहले किसानों के कर्ज माफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए। इसके बाद दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ हो जाएगा।
कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही वायदे पूरे करने की कवायद तेज कर दी है। सोमवार को दोपहर में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इसके तुरंत बाद वे वल्लभ भवन पहुंचे जहां मंत्रालय की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करने के बाद अपने कक्ष में पहुंचे जहां किसानों की कर्ज माफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कुर्सी संभालते ही यह सबसे बड़ा फैसला किया है। इस हस्ताक्षर के बाद अब किसानों को 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ हो जाएगा।
बड़ी खबर:शपथ लेने के बाद ,सबसे पहले कर्ज माफी की फाइल पर दस्तखत किए
0
Monday, December 17, 2018