![]() |
| क्षतिग्रस्त पोहरी का बड़ापुल |
योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी में प्रशासन एक बड़े हादसे के इंतजार में नजर आ रहा है। हम बात करे रहे है शिवपुरी-पोहरी रोड पर पोहरी से लगभग डेढ किलोमीटर की दूरी पर विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम से लगा हुआ बड़ापुल का निर्माण लगभग सौ वर्ष पूर्व किया गया इस पुल का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुए 6 माह से ऊपर हो गए है पत्थर,चूना एवं कंकरीट से निर्मित ऊपरी हिस्सा अधिकतर ध्वस्त हो चुका है। निकलने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए पुल के ऊपर दोनो ओर की दीवार जगह-जगह से पूरी तरह टूट चुकी है, जबकि इस पुल से दिन भर सेकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही रेत का डंफर पुल से नीचे गिर गया था जिसमे बैठे चालक सहित कुछ को गभीर चोटे आई थी ऐसा नही है इससे पहले भी हादसे हो चुके है इसके बाद भी प्रशासन मौन बैठे है यदि अब कोई बड़ा हादसा घटित होता है जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा।
![]() |
बडे हादसे के इंतजार में पोहरी प्रशासन- बड़े पुल से प्रतिदिन 70 से ज्यादा यात्री बस एव छोटे वाहन सवारी लेकर गुजरते है एव अधिकारी भी इसपुल से रोज गुजरते है उसके बाद भी किसी प्रशासनिक अधिकारी या जन प्रतिनिधि ने इस पुल की ओर ध्यान नही दिया लगता है कि कोई बड़े हादसे के इंतजार सब लोग करते नजर आ रहे है

