योगेन्द्र जैन पोहरी- मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद अध्यापकों ने भी सरकार के वचन पत्र का स्मरण करने के लिए आजाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा आज पोहरी विधायक सुरेश रांटखेड़ा से मुलाकात कर उन्हें विधायक बनने की बधाई दी | साथ ही कांग्रेस के वचन पत्र की याद दिलाई, जिसमें कांग्रेस ने अध्यापकों को 1994 वाला शिक्षा विभाग और पुरानी पेंशन और बंधन मुक्त स्थानांतरण देने की बात कही | इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह तोमर संभाग अध्यक्ष अशोक शर्मा संभागीय संगठन मंत्री भरत धाकड़ ,महेश सोनी ,शिव कुमार श्रीवास्तव ,कुबेर कुशवाह, प्रताप सिंह धाकड़ ,अमित जैमिनी आदि शामिल थे माननीय विधायक द्वारा हमारी बात विधानसभा में रखने की बात कहीं गई |
साथ ही स्थानांतरण की बात भी रखी | जिस में अध्यापकों को बंधन मुक्त स्थानांतरण किए जाने का आग्रह किया गया |
पोहरी विधायक को ज्ञापन सौपा कर सरकार के वचन पत्र का कराया स्मरण
0
Saturday, December 22, 2018