योगेन्द्र जैन भोपाल। मध्य प्रदेश में जनता ने भाजपा को जनादेश नही दिया ।इसके बाद आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस्तीफा दे दिया ।मतलब कांग्रेस के लिए सरकार बनाने का रास्ता अब साफ हो गया है इसी बीच जनता के बीच यही बात चल रही है कि मध्यप्रदेश की जनता के लिए कांग्रेस की ओर से कौन मुख्यमंत्री होगा। यदि बात करे तो कमलनाथ को सबसे पॉवरफुल मनाया जा रहा है और एक ओर सिंधिया जो राहुल गांधी के खास माने जाते है फैसला आज विधायक दल को बैठक में होना है कि मध्यप्रदेश में कौन होगा कांग्रेस का मुख्यमंत्री का चेहरा।
अत: अब कोई रोड़ा शेष नहीं रह गया। कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस ने निर्दलीय, बसपा और सपा मिलाकर 121 का दावा किया है। यदि ये 116 भी रह जाते हैं तब भी कांग्रेस की सरकार बन रही है।
मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा, कमलनाथ या सिंधिया
0
Wednesday, December 12, 2018