अभिषेक जैन सागर-आचार्य श्री विधा सागर जी महाराज जिले के खुरई नगर मे विराजमान है संभावना व्यक्त की जा रही है गुरुवर सागर आ सकते है आचार्य श्री के आगमन से धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हथकरधा केंद्र स्थापित होगे वही भाग्योंदय मे बन रहे विशाल मंदिर के निर्माण मे तेज़ी आयेगी वही आगमन की संभावना को देखते हुये भाग्योंदय परिसर मे तैयारिया चल रही है1
मुनि श्री सेवा समिति के सदस्य श्री मुकेश जैन ढ़ाना ने बताया आचार्य श्री वर्तमान मे खुरई मे विराजमान है उन्होने कहा यहा कुछ दिन रूकने उपरांत गुरुवर नव वर्ष पर सागर आगमन की संभावना जताई जा रही है1
यदि आचार्य भगवन सागर आते है तो यहा बन रहे 200 फीट ऊंचे चहुमुखी जैन मंदिर के निर्माण मे तेज़ी आयेगी! आचार्य श्री के सानिध्य मे पिछले वर्ष निर्माण कार्य शुरु हुआ था और अब यहा अनुमानित 10 फीट ऊँची नीव भरी जा चुकी है1
सागर आने पर गुरुवर मंदिर निर्माण को देखेगे
केन्द्रीय जैल भी जा सकते आचार्य श्री
सागर आगमन से जैल के क़ैदी हर्षित है की गुरुवर की आशीष हमको प्राप्त होगी ज्ञात रहे जैल के अंदर क़ैदी रेखा दीदी के प्रशिक्षण से शुद्ध हथकरधा वस्त्र बनाये जा रहे है वही क़ैदियो की भावना है की यदि गुरुवर सागर आते है तो हम 8 दिन तक शुद्ध वस्त्रो मे सिद्ध चक्र विधान करेगे और सभी क़ैदी नियम व्रत से रहते है वही गुरुवर का सिहांसन भी क़ैदियो द्वारा ही निर्मित है1
समिति के श्री ढाना ने बताया की जैल अंदर हथकरधा केन्द्र दारा कपड़ा निर्माण हेतु उपकरण लगाये जा रहे है आचार्य श्री के आगमन से पावन सानिध्य मे केन्द्र का लोकार्पण होगा
नव वर्ष में सागर को मिल सकता है आचार्य श्री का सानिध्य,शुरु होगा हथकरधा केंद्र
0
Wednesday, December 26, 2018
Tags