योगेन्द्र जैन पोहरी-क्षेत्र की जनता को 27 करोड़ की लागत से बना पचीपुरा तालाव की नहर में हुए भष्ट्राचार के मामले सामने आने के बाद प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधि भी जनता के बीच पुहचकर उनकी समस्या सुन रहे है आज पचीपुरा तालाव के नहर का निरीक्षण पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने किया एव जनता की इस समस्या को लेकर अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये एव जांच की बात भी विधायक ने की,पोहरी विधायक के साथ पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह ने भी नहर का निरीक्षण कर एव आगे कार्रवाई की बात कही।
क्या है पूरा मामला- बैराड़ तहसील अंतर्गत पचीपुरा तालाव का निर्माण 3 से 4 साल पहले हुआ था जो आस पास के 2 दर्जनों से अधिक गांव में पानी की समस्या से लेकर खेती के लिए उपयोगी है ।इस नहर की घटिया निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने एक साल पहले की जन सुनवाई से लेकर अधिकारियो तक कि लेकिन समस्या का कोई हल नही निकला।जब फसल के समय ही किसानों को नहर का पानी अधिकारियो द्वारा नही दिलाये जाने के बाद पिछले 4 दिनों से बैराड़ तहसील कार्यालय के सामने ग्रामीण जन भूख हड़ताल पर बैठे है एव नहर को ज्यादा से ज्यादा ठीक कर इस निर्माण में हुए भष्टचार की जांच एव दोषियो के लिखाफ कार्रवाई की मांग की है