शिवपुरी-मध्यप्रदेश में कल हुए मंत्री मंडल विस्तार में पिछोर के 6 बार ले विधायक केपी सिंह कक्काजु को मंत्री मंडल में जगह न मिलने की चर्चा भोपाल के साथ शिवपुरी जिले में सुने को मिली।
कलमनाथ सरकार में विधायक केपी सिंह का मंत्री बना तय ही था पर लिस्ट में नाम न होने के कारण विधायक समर्थक लोगो ने भोपाल में भी नारे बाजी करने के बाद भी मंत्री पद नही मिल पाया। विधायक केपी सिंह कक्काजु को मंत्री पद न मिलने का कारण समर्थक सिंधिया को बता रहे है। जबकि केपी सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते थे। तो सिंधिया का हाथ कैसे हो सकता है।
आज सोशल साइट पर केपी सिंह समर्थक( माने) अरनाव सिंह ने पोस्टर डाली है जिसमे सांसद सिंधिया को खुलेआम धमकी देते हुए पिछोर क्षेत्र में बैन करने की बात की है एव कहा है कि गलती से भी पिछोर से गुजरने की कोशिश मत करना।
इस पोस्टर के बात राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा का विषय एक बार फिर गर्मा गया है।
कि विधायक केपी सिंह का मंत्री की लिस्ट में नाम न आने के पीछे किसका हाथ है
ब्रेकिंग्- मंत्री पद न मिलने के बाद,समर्थक की सिंधिया को खुलेआम धमकी पिछोर में सिंधिया बैन,
0
Wednesday, December 26, 2018