शिवपुरी का मामला-कांग्रेस सरकार में भी नही हो रही किसानों की सुनवाई,कलेक्टर के पैरों में लगी गुहार, किसान की तस्वीरें हुई वायरल,

शिवपुरी-मध्यप्रदेश में किसान के दम पर 15 साल बाद वनवास काटने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन ही गई।मप्र में जिन किसानों की बाजे से कांग्रेस को मध्यप्रदेश का ताज मिला है उन किसानों की सुनवाई भी कांग्रेस सरकार में अधिकारी नही कर रहे है।  भाजपा सरकार जाने के बाद किसानों को ऐसी उम्मीद थी कि उनकी सुनवाई होगी लेकिन इन उम्मीदों को झटका लगा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिले का है एक किसान द्वारा शुक्रवार को अपने खेत के लिए बिजली कंपनी के अफसरों द्वारा ट्रांसफार्मर न लगाए जाने की शिकायत करने आने और किसान द्वारा कलेक्टर अनुग्रह पी के पैरों पर लेटकर गुहार लगाने की वीडियो सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन के अफसर सफाई दे रहे हैं। शिवपुरी जिले के रन्नौद क्षेत्र के अजीत जाटव ने शुक्रवार को कलेक्टर के पैर पर लेटकर यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा छह महीने पहले पूरा पैसा बिजली कंपनी के सुपरवाइजर के पास जमा कर दिया है इसके बाद भी उसके खेत के पास ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है और उसे बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा। गांव से अपनी शिकायत लेकर आए किसान अजीत को जिला मुख्यालय पर कई घंटों अफसरों के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए इंतजार करना पड़ा। जब कलेक्टर अनुग्रह पी भोजन अवकाश के लिए दफ्तर से अपने घर के लिए गाड़ी से जाने लगीं तो परेशान किसान ने कलेक्टर और उनके सुरक्षाकर्मी के पैर पकड़ लिए और अपनी समस्या बताई। लेकिन कलेक्टर ने परेशान किसान की कुछ मिनट समस्या सुनी और आश्वासन देेकर चलता कर दिया। इसके बाद परेशान किसान का यह वीडियो सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर आया तो अब जिला प्रशासन सफाई देने के लिए उतर आया है। जिला प्रशासन की ओर से अफसरों का कहना है कि परेशान किसान को बिजली कनेक्शन दे दिया गया है।

अब सफाई दे रहे हैं अफसर-प्रशासन का कहना है कि बिजली कंपनी के रन्नौद वितरण केन्द्र के कृषक अजीत जाटव का रिकॉर्ड अनुसार वरिष्ठा क्रम में नाम होने के कारण रविवार को विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया गया है। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने बताया कि कृषक को विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक अनुदान योजना में कृषक अजीत जाटव द्वारा पांच अश्व शक्ति के पम्प कनेक्शन लेने हेतु 14 अगस्त 2018 को राशि जमा कराई गई थी।

कलेक्टर छुट्टी पर एडीएम पर चार्ज-शिवपुरी की नवागत कलेक्टर अनुग्रह पी शुक्रवार की शाम को ही अवकाश पर चलीं गई। बताया जाता है कि इस समय कलेक्टर का चार्ज एडीएम अशोक चौहान पर है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया है कि कलेक्टर मंगलवार तक अवकाश से लौटेंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.