शिवपुरी में स्व. विवेक पुरोहित गोलू की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

शिवपुरी - शिवपुरी शहर के होनहार छात्र स्व. विवेक पुरोहित गोलू की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के प्लेग्राउण्ड में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज किया गया जिसमें तीन टीमों ने रोमचक प्रदर्शन दिखाकर लोगों मन मोह लिया। जिसमें पहला मैच माँ चामुण्डा एवं बिनैगा के द्वारा खेला गया। जिसमें माँ चामुण्डा क्लब ने 159 रन बनायें वहीं बिनैगा ने 168 रन बनाकर अपनी जीत दर्ज कराई। इसके पश्चात पुलिस लाईन क्रिकेट क्लब एवं टाईगर क्लब के बीच खेला गया जिसमें पुलिस लाईन ने 145 रन बनाए वहीं टाईगर ने 135 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गई। वहीं तीसरा मैच गुना एवं फिजीकल क्लब के बीच खेला गया जिसमें गुना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी की। गुना ने 201 रन बनाए वहीं फिजीकल क्लब ने 112 रन बनाए जिसमें 89 रनों से गुना ने जीत दर्ज कराई। वहीं तीनों मैचों की एम्प्यारिंग नरेन्द्र शर्मा, सुजीत करौसिया ने की। इससे पूर्व खिलाड़ियों से परिचय मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण समाज के युवा जिलाध्यक्ष लालू शर्मा और स्व. विवेक पुरोहित के पिता सेवानिवृत्त रेंजर ओपी शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। मेन ऑफ द मैच तीनों टीमों के कप्तानों को दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजक विवेक मित्र मंडल अनिल ओझा, डॉ अमन अग्रवाल, साहिर खांन, केवल जैन, सागर यादव, दिलीप अग्रवाल झींगा , रवि सेसई बाले, आदर्श त्रिवेदी, हर्ष चतुर्वेदी, इंजीनियर अभिनव भार्गव, कमल सिंह बाथम शेरा,सोनू कुशवाह  ने टूर्नामेंट को भव्यता प्रदान करने के लिए क्रिकेट प्रेमियों से प्लेग्राउड में उपस्थित होने की अपील की हैं खेल का संचालन गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम शेरा एवं विवेक वर्धन शर्मा ने किया

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.