मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने की मंत्री मंडल में वैश्य समाज की अनदेखी,लोकसभा में भुगतान पड़ सकता है परिणाम

योगेन्द्र जैन भोपाल-मध्यप्रदेश में आज काँग्रेस सरकार के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
इन 28 मंत्रियो की बात करे तो कमलनाथ मंत्री मंडल में वैश्य समाज के एक भी विधायक को मंत्री पद नही दिया गया है जिसके  चलते वैश्य समाज मे काफी नाराजगी है कांग्रेस सरकार में सभी जातियों को साधने की कोशिश की । जिसमे 8 ठाकुर समाज , 5 पिछड़े बर्ग से,3 बाह्मण वर्ग ,3 यादव वर्ग, 4 आदिवासी बर्ग ,5 एससी,1 मुस्लिम चेहरों को मौका दिया है
जबकि वैश्य समाज की मंत्री मंडल में अनदेखी इस बात की ओर इशारा करती है कि वैश्य समाज की कोई भी भागदारी कांग्रेस में नही है
इस कोशिश में वैश्य समाज का नाम भी मंत्री मंडल में नही आया है वैश्य समाज की अनदेखी के चलते  नाराजगी का भुगतान कांग्रेस को लोकसभा चुनाव2019 में कारण पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.