शिवपुरी में समर्थकों ने अति उत्साह में लगाए थे पोस्टर,नही मिला मंत्री पद,चर्चा जोरों पर क्या गुटबाजी के शिकार हुए केपी सिंह

योगेन्द्र जैन शिवपुरी- मध्यप्रदेश में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपने मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह में 28 मंत्रियो ने मंत्री पद की शपथ ली।
इस शपथ समारोह स्व पहले शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से  विधायक केपी सिंह के कैविनेट मंत्री बने जाने पर बधाई के पोस्टर समर्थकों द्वारा लगा दिए गये थे।
समर्थकों को एव क्षेत्रवासियो को पका विश्वास था कि पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजु को मंत्री मंडल में जगह मिलना तय था। आज मंत्री मंड़ल विस्तार में विधायक केपी सिंह का नाम न आने के चलते क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
सोमवार को शिवपुरी जिले के पिछोर से विधायक केपी सिंह को मंत्री न बनाए जाने से उनके समर्थकों में नाराजगी देखी गई। शिवपुरी जिले के पिछोर में केपी सिंह समर्थक नाराज दिखे। वह लगातार छह बार से पिछोर से विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं ऐसे मेें केपी सिंह को उनकी वरिष्ठता के आधार पर मंत्री बनाया जाना चाहिए था। कई नेताओं ने कहा कि प्रदेश में 15 साल से कांग्रेस सत्ता से बाहर थी इसके बाद भी पिछोर से विपरीत परिस्थितियों में केपी सिंह भाजपा से लोहा लेते हुए लगातार चुनाव जीत रहे थे और इस बार वह छठवीं बार चुनाव जीते हैं। ऐसे में उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए मंत्री बनाया जाना चाहिए था। कुल मिलाकर उनके समर्थकों को जो आशा थी कि केपी सिंह मंत्री बनेंगे और इस इलाके में उनके प्रभाव से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी उन उम्मीदों पर पानी फिर गया।

क्या गुटबाजी का शिकार हुए विधायक केपी सिंह-केपी सिंह को कमलनाथ मंत्रीमंडल में मंत्री न बनाए जाने के बाद दिनभर यह अटकलें लगतीं रहीं । मंत्री मंडल में जगह न मिलने के कारण जनता एव समर्थक दे रहे है कोई रहा है कि गुटबाजी के शिकार। केपी सिंह हुए है
ऐसा तो नही है कि सिंधिया गुट के दबाव में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। वैसे केपी सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थक माना जाता है। केपी सिंह के मंत्रीमंडल में न लिए जाने के पीछे क्या कांग्रेस के आपसी गुटबाजी इसका कारण रही है यह बात दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।  स्थानीय स्तर पर यह चर्चा रही कि किसी न किसी के बीटो के कारण उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है।

समर्थकों ने किया प्रदर्शन तब भी नही मिल पद-केपी सिंह को मंत्री न बनाए जाने के बाद उनके कई समर्थकों ने भोपाल में तो नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।  कई समर्थकों ने खुलेआम कहा कि कांग्रेस हाईकमान का यह निर्णय सही नहीं है। इसके बाद भी हाईकमान ने अनसुनी कर दी। पहले केपी सिंह की वरिष्ठता को देखते हुए यह तय माना जा रहा था कि कमलनाथ के मंत्रीमंडल में उनका स्थान तय है लेकिन एकाएक उनका नाम मंत्रियों की सूची में न होने से उनके समर्थक निराश देखे गए। भोपाल में प्रदर्शन के अलावा शिवपुरी में केपी सिंह के कई समर्थक मायूस नजर आए।

अतिउत्साह में देखे थे समर्थक, लगा दिए बधाई पोस्टर-कांग्रेस की नई सरकार बनने के बाद शिवपुरी में केपी सिंह समर्थक खासे उत्साहित थे। केपी सिंह के कई समर्थकों ने तो शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर केपी सिंह को आने वाले समय का नया केबिनेट मंत्री तक मान लिया गया था और चौराहे पर पोस्टर लगवा दिए थे। इन पोस्टरों में केपी सिंह को केबिनेट मंत्री बताते हुए बधाईयों तक दें दी थीं। जब मंत्री पद नही मिलता देखा तो दोपहर के समय पोस्टर उतारा लिए गए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.