मुरैना । सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए चम्बल के संभागीय मुख्यालय मुरैना जिले ने सत्ताधारी भाजपा को बड़ा झटका देते हुए यहाँ से उसका पूरी तरह सफाया कर दिया । जिले की छह सीटों में भाजपा अपना खाता खोलने को तरस गई जबकि कांग्रेस ने यहां से एकदम क्लीन स्वीप किया ।