पोहरी। पोहरी से बसपा से विधायक पद के दावेदार रहे कैलाश कुशवाह ने सोशल साइट्स पर मतदाताओं का आभार जताया है। सोशल साइट पर कैलाश ने लिखा कि कम समय में पोहरी विधानसभा में आप सभी ने लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दी। अपनी पूरी निष्ठा, सामथ्र्य, शक्ति से आप सभी कार्यकर्ता बंधुओं ने मेरा साथ दिया आपका ह्दय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं। लिखा है। कैलाश ने कहा कि वह हर समय पोहरी की जनता के साथ है उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह उसके निराकरण के लिए साथ खड़े नजर आएंगे।