योगेन्द्र जैन - पोहरी थाना अंतर्गत रात 12 बजे के बीच पोहरी से श्योपुर हाइवे पर रिच्छाई मोड़ पर अजवायन से भरा ट्रक अनियत्रित होकर पलट गया।
प्राप्त जानकरी के अनुसार ग्राम चकराना से अपनी अजवायन फसल बेचने के लिए किसान नीमच जा रहे थे तभी पोहरी थाना अंतर्गत रिच्छाई मोड़ पर अनियत्रित होकर ट्रक पलटने से ट्रक में सवार 5 लोगो की मौके पर मौत एव 8 गभीर रूप से घायल होने के कारण पोहरी अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिए गए है घटना में मुतक ग्राम चकराना निवासी सतीश प्रजापति, कल्याण जाटव,कैलाश आदिवासी,अरुण एव प्रतिम है घटना की सूचना मिलते ही पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा भी घटना स्थल पर पुहचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किये एव अस्पताल में पोहरी जनपद उपाध्यक्ष अरविंद चकराना भी पुहंच गए थे
बड़ी खबर-अजवायन से भरा ट्रक पलटा,5 की मौत,8 गभीर घायल पोहरी थाने का मामला
0
Friday, December 21, 2018