एडिलेड. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की सीरीज का पहला टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में होना है, लेकिन स्थानीय मीडिया अभी से टीम इंडिया का मनोबल गिराने में लगी है। उसने भारतीय खिलाड़ियों को स्कैर्डी बैट्स कहा है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि किस ग्राउंड पर टीम इंडिया को किससे डर लगता है। हालांकि, इस हरकत पर ऑस्ट्रेलियाय प्रशंसक सोशल मीडिया पर उसको लताड़ लगा रहे हैं।
भारत ने डे-नाइट टेस्ट खेलने से मना किया था
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार रिचर्ड्स हिंड्स ने एक खबर और तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने इस खबर को अशिष्ट बताया। दरअसल, एडिलेड में होने वाला पहला टेस्ट पहले डे-नाइट खेला जाना था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए अपनी सहमति नहीं दी। खबर में कहा गया है कि भारत को एडिलेड में अंधेरे से डर लगता है।
भारतीय क्रिकेटर्स की खिल्ली उड़ाने पर ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने अपनी मीडिया को लताड़ा
0
Wednesday, December 05, 2018
Tags