लअभिषेक जैन मुंगावली-संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का मंगलवार को शहर में मंगल प्रवेश हुआ। मदऊखेड़ी में रात्रि विश्राम के बाद आचार्य श्री किरौला गांव में आहारचर्या करने के बाद सामयिक किया और करीब डेढ़ बजे मुंगावली के लिए विहार किया। इससे पहले हजारों की संख्या में श्रद्धालु किरौला के रास्ते पर पहुंच गए थे। उनके अलावा रास्ते में जो भी गांव पड़े वहां के ग्रामीण भी आचार्य श्री की मंगल अगवानी के लिए सड़क के दोनों तरफ खड़े थे। जैसे ही आचार्य श्री विद्यासागर ससंघ आते दिखाई दिए तो सड़क किनारे खड़े लोगों ने घुटनों के बल जमीन पर बैठकर कहा नमोस्तु गुरुदेव। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मुंगावली में पहली बार आगमन पर उनकी एक झलक पाने के लिए मुंगावली से 9 किमी दूर किरौला गांव में दोपहर के समय हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए जो नंगे पैर आचार्य श्री के साथ चल रहे थे। इस दौरान कोई पैदल तो कोई गाड़ी से पद विहार में सम्मिलित होने के लिए पहुंचा। जैसे-जैसे आचार्यश्री के पग मुंगावली की तरफ बढ़ रहे थे तो रास्ते में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही थी। जिन सड़कों पर श्रद्धालुओं को चलते समय नुकीले पत्थर और कंकड़ चुभ रहे थे उस उबड़-खाबड़ सड़क पर आचार्य श्री के पग की गति इतनी थी कि पीछे चल रहे श्रद्धालुओं को दौड़ना पड़ रहा था।
मदऊखेड़ी से चिरौला गांव पहुंचने के बाद आचार्य श्री ने धर्मसभा को संबोधित किया। इससे पहले धर्मसभा में शशांक सिंघई ने भजन गायन किया। आहारचर्या के बाद सामयिक कर आचार्य श्री ने दोपहर 1.30 बजे मुंगावली की तरफ विहार किया।
8 फीट के 140 बोर्ड से बनाया रैंप
आचार्य श्री को पत्थर न चुभें, इसलिए 8 फीट के 140 बोर्ड से बनाया रैंप
मुंगावली शहर में बाजार की सड़क उखड़ी हुई है। इस सड़क पर दो दिन में गिट्टी को दबाने का काम किया लेकिन फिर भी पत्थर चुभ रहे थे। इसको देखते हुए समाज के लोगों ने टेबल लगाकर उस पर 8 फीट लंबे 140 प्लाई बोर्ड लगाकर एक रैंप बना दिया। इस रैंप से चलकर आचार्य श्री ससंघ जिनालय तक पहुंचे। इस दौरान दोनों तरफ से आचार्य श्री के दर्शन लोग करते रहे।
ये भी रहे मौजूद
आचार्य श्री के दर्शन करने के लिए अशोकनगर एसपी सुनील कुमार जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंघई, मुंगावली भाजपा प्रत्याशी डाॅ. केपी यादव, वर्तमान विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव, अशोकनगर कांग्रेस प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान शहर में आकर्षक साज सज्जा की गई। शहर में प्रवेश करते ही लोगों ने सैंकड़ों स्थान पर आचार्य श्री की आरती उतारकर अगवानी की।
सबरी की तरह प्रतीक्षा करते-करते आपको भी मिल रहा है मीठा फल आचार्य श्री
आचार्य श्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम की प्रतीक्षा में सबरी ने सब्र रखा उसी तरह आप भी सब्र रखे रहें।
आचार्य श्री ने कहा कि थूबोनजी में दो-तीन चातुर्मास किए हैं और संघ को भी भेजते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भावना करने में कंजूसी मत करिए आप प्रतीक्षा कीजिए फल मीठा की मिलेगा। इस दौरान आचार्य श्री को थूबोन प्रचार कमेटी के प्रचारमंत्री कमेटी के साथ आचार्य श्री को थूबोन पधारने के लिए श्रीफल भेंट कर आमंत्रण दिया। इस मौके पर मुंगावली समाज प्रमुख सहित दूसरे अंचल से आए श्रद्धालु मौजूद रहे।