योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी में आज मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री एव डबरा विधायक श्री मति इमारती देवी पोहरी क्षेत्र के प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुई ,इस दौरन पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर हमला बोलते ही कहा कि 15 साल झूठी घोषणा के अलावा भाजपा सरकार ने कुछ नही किया और अब विपक्ष में रहकर भी घोषणा कर रहे है। कि सरकार 5 साल भी नही चलेगी,सरकार 5 साल चलने की बात तो जिस प्रकार भाजपा सरकार की पूर्व घोषणा झूठी निकली उसी तरह सरकार गिरने की घोषणा झूठी हो जाएगी।कमलनाथ सरकार पूरे 5 साल चलेगी।