अब नदी में तैरती मिली इस नेता की लाश,प्रदेश में है नेताओ पर हमले की 5वी घटना



ग्वालियर-मध्यप्रदेश में लगातार सरकार बदलते ही घटना के ग्राफ में तेजी से बढ़ती हुई है यहां घटना  बड़े नेताओं के साथ भी घटित हो रही है। अभी फिर एक नेता को निशाना बनाया है। ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय बीजेपी नेता छतर सिंह रावत की लाश नदी में मिली है। छतरसिंह भाजपा नेता नरेंद्र सिंह रावत के चचेरे भाई थे। नरेंद्र सिंह रावत ग्वालियर ग्रामीण जिलामंत्री पद पर हैं।छतर सिंह अपने गांव खेड़ा से रविवार को निकले थे। तभी से उनका कोई पता नहीं लग रहा था। फिर सोमवार को पलाक्षया गांव से निकलने वाली पार्वती नदी में छतरसिंह की लाश मिली। लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिवार के लोगों ने छतर सिंह की हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले 5 दिनों में भाजपा नेताओं पर हमले की यह 4 वारदात है।
बड़वानी में रविवा सुबह भाजपा नेता की निर्मम हत्या की गई थी।सेंधवा के बलवाड़ी गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे का शव मिला था। वे सुबह की सैर पर गए हुए थे। हत्यारों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या करके पत्थरों से सिर भी कुचल दिया था।हत्या इतनी निर्मम की गई थी कि मनोज का चेहरा पूरी तरह से कुचल दिया गया था। उनके दोस्त ने मनोज के जूतों से पहचान की ।
इन घटनाओं के बाद आज ग्वालियर में सरकार का पुलता भी दहन किया गया है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.